Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेलकूद को जीवन शैली में लाने से होगा समाज व राष्ट्र का विकास : सुनील कुमार



गड़वार(बलिया) । स्थानीय विकासखंड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया जिसमें समस्त परिषदीय स्कूलों के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।इस खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी,गड़वार सुनील कुमार ,विशिष्ट अतिथि व्यायाम शिक्षक अरविंद सिंह रहे ।अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के प्रधानाध्यापक रामसोच यादव ने किया।100 मीटर व 50 मीटर(दौड़)के बालिका वर्ग में कु०सलोनी प्रा०वि०सिहाचवर ने प्रथम स्थान हासिल किया वही बालक वर्ग में अवनीश प्रा०वि०सिहाचवर ने 50 व 100 मीटर में प्रथम स्थान हासिल किया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय निहालपुर के शैलेश ने 200 मीटर में,रणजीत कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर ने 400मीटर में तथा विवेक राजभर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर ने 600मीटर में प्रथम स्थान हासिल किया ।


खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा बच्चे स्वस्थ भी रहते है ।स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, इसलिए खेलकूद को हमे अपने जीवन शैली में शामिल करना होगा तभी हम,हमारा समाज व राष्ट्र विकास करेगा। सभी विजयी बच्चों को मेडल तथा मोमेन्टो प्रदान किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता हेतु गठित सभी समितियों ने दिए गए अपने- अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से निर्वहन किया।


खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अजित सिंह की खेल के प्रति उनके समर्पण व कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की ।सभी अध्यापको ,खेल समिति के सदस्यों व बच्चों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ, गड़वार के अध्यक्ष अनिल पांडेय,मंत्री टुनटुन प्रसाद, राजेश मिश्रा,सुनील सिंह,हरिनारायण सिंह,प्रेमशंकर,संजय कुमार,राम प्रताप गौतम,दयाशंकर पुष्पक,राम कुमार,जनार्दन राम,सतीश सिंह,वीरेंद्र सिंह,हरेंद्र प्रसाद,अभिषेक पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : पीयूष कुमार श्रीवास्तव

No comments