Breaking News

Akhand Bharat

टेम्पू व बाइक की टक्कर मे दो बाईक सवार गम्भीर




सहतवार ( बलिया)। सहतवार रेवती मार्ग स्थित पानी टंकी के पास टेम्पू व बाइक की टक्कर मे दो बाईक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गये। आस पास के लोगो ऩे घायलो को उठाकर ईलाज के लिए रेवती हास्पिटल ले गये। जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख बलिया हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।     

बताया जा रहा है कि  घटना उस समय हुआ जब बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी रणजीत सिंह उम्र 50 वर्ष सहतवार निवासी दशरथ सिंह उम्र 45 वर्ष के साथ सहतवार अपनी रिश्तेदारी  जा रहे थे कि सहतवार रेवती मार्ग पर 1- 30 के करीब पानी टंकी के पास ओवरटेक करते समय सामने से आ रही टेंपो से टकरा गये । जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये । जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे

No comments