Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा महिलाओं का हुआ नसबंदी



रतसर (बलिया) । परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वा० केन्द्र में नसबन्दी कैम्प का आयोजन डा० संजय कुमार वर्मा की देखरेख में सकुशल सम्पन्न हुआ। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद देर शाम तक 20 महिलाओं के नसबन्दी आपरेशन किए गए। शासन के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सोमवार को सा० स्वा० केन्द्र पर परिवार नियोजन शिविर (नसबन्दी कैम्प) का आयोजन किया गया। 


शिविर में आपरेशन के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आशा एवं एएनएम के सहयोग से दो दर्जन महिलाओं को लाया गया था जिसमें जांच के बाद विभिन्न कारणों से चार महिलाओं को आपरेशन योग्य न पाकर हटा दिया गया शेष 20 महिलाओं के नसबन्दी आपरेशन सर्जन डा० ए.के. सिंह के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। आपरेशन के बाद सभी महिलाओं को वार्ड में रखा गया। आपरेशन से पहले लैब टेक्निशियन गिरिजेश शर्मा द्वारा सभी महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। देर शाम तक चले आपरेशन शिविर में फार्मासिस्ट अरुण कुमार शर्मा, एच.के. सिंह (एचई), एस.एन. त्रिपाठी, पंचमी राम, लल्लन प्रसाद आदि कर्मचारी शिविर को सफल बनाने में लगे रहे।



रिपोर्ट : धनेश पांडेय

No comments