Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भव्य कलशयात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ



बलिया । मुरलीछपरा ब्लाक के धतुरी टोला दियारे में अवस्थित बइरी बाबा मंदिर परिसर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हो गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बइरी बाबा के स्थान से महुली घाट गए, जहां से कलश में गंगाजल भरने के बाद वापस बइरी बाबा मंदिर में पहुंचे। जिसके बाद महायज्ञ के अनुष्ठान में जुट गए। 



श्री श्री 108 देवनारायण दास जी महाराज (खड़ेसरी जी महाराज) की अगुआई में हो रहे उक्त महायज्ञ का पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व अरणीमंथन बुधवार को यज्ञाचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार को होगा जबकि 12 नवंबर मंगलवार को विशाल भंडारा के साथ महायज्ञ का समापन हो जाएगा।



 उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से हो रहे उक्त श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में बाहर से प्रवचनकर्ता पधारे हुए हैं, जो भक्तों के बीच अपने मुखारंबिद से प्रवचन करेंगे। वहीं यज्ञ स्थल पर मथुरा से पधारे कलाकार रासलीला के मंचन करेंगे। यज्ञ समिति के सदस्यों ने उक्त महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने का आह्वान किया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments