Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दीक्षांत समारोह में मेडल से सम्मानित हुई अव्वल छात्राएं



बलिया । राजकीय महिला पालिटेक्निक के तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें प्रो. एलजे सिंह, पूर्व कुलपति, हे.न.ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर (गढ़वाल) उत्तराखण्ड मुख्य अतिथि के रूप में तथा डॉ. साहेब दूबे, एसो. प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग मु.म.टाउन पीजी कालेज बलिया एवं समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। 




कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना कर विशिष्ट अतिथि एवं प्रधानाचार्य मलिक मोहम्मद सलीम द्वारा दीप प्रज्जवलन करके हुआ। इस वर्ष 2019 में उत्तीर्ण छात्राओं को डिप्लोम एवं अंकपत्र का वितरण हुआ तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कृृत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी पर आधारित प्रोजेक्ट मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। जिसका अवलोकन मलिक मोहम्मद सलीम विभागाध्यक्ष आई.टी एवं इलेक्ट्रानिक्स इन्जी. की तकनीकि पर बहुत ही उत्कृष्ट प्रोजेक्ट मॉडल एवं पोस्टर बनाया गया। 




जिसका मूल्यांकन रविन्द्र पटेल, विवेक कुमार वर्मा, शत्रुमर्दन यादव एवं सुश्री ईशाली प्रियम द्वारा किया गया। आई.टी ब्रांच के प्रोजेक्ट मॉडल प्रतियोगिता में शीतल वर्मा एवं प्रीती यादव को गोल्ड, समिता वर्मा एवं आकृति सोनी को सिल्वर तथा काजल पाण्डेय एवं ममता यादव को कॉस्य पदक तथा इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच के प्रोजेक्ट मॉडल प्रतियोगिता में आकांक्षा राय, अम्बिका गुप्ता एवं सृष्टि पाण्डेय को गोल्ड, रिया गुप्ता, शीलू मिश्रा, विभा एवं सिमरन को सिल्वर तथा पिंकी यादव एवं अदिति सोनी को कॉस्य पदक दिया गया। 




इसी प्रकार आई.टी ब्रांच के पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजलि गुप्ता को गोल्ड, कु.प्रीती को सिल्वर एवं दिपीका सिंह को कास्य पदक तथा इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच के पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में श्रृष्टि पाण्डेय को गोल्ड, अंशिका पाण्डेय को सिल्वर एवं शिखा यादव को कॉस्य पदक दिया गया। 




कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से विभागाध्यक्ष आई.टी राजेश कुमार एवं व्याख्याता इलेक्ट्रानिक्स रविन्द्र पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. रिजवान हाशमी, डॉ. जितेन्द्र बहादुर सिंह, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। समापन प्रधानाचार्य मलिक मोहम्मद सलीम के धन्यवाद ज्ञापन से सम्पन्न हुआ। 




रिपोर्ट : अजित ओझा

No comments