Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिता—पुत्र जा रहे थे छठ व्रत का प्रसाद खाने,बने मौत का शिकार



बाँसडीह,बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप दिल दहलाने वाले हादसे में बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा निवासी गौरव सिंह 40 व उनके पुत्र आदर्श कुमार सिंह 18 पिता- पुत्र दोनों लोग एक बाइक पर सवार होकर बलिया से बकवा अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच शंकरपुर गांव के समीप बस से बाइक टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार पिता- पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया।


बता दें कि पांच महीने पूर्व ही सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव आये गौरव सिंह पुत्र स्व0 अजीत सिंह अपने 67 वर्षीय वृद्ध माता नीलम देवी, पत्नी सीमा देवी पुत्र आदर्श कुमार सिंह एवं चार वर्षीय पुत्री रूही के साथ बलिया महिला जिलाचिकित्सालय के पास रहते थे। रविवार की सुबह 9 बजे के आस पास वह अपने पैतृक निवास बंकवा गांव में छठी माता का प्रसाद देने के लिए जा रहे थे। अभी वह शहर से शंकरपुर ही आये थे कि अचानक बस से टक्कर हो गयी। बाइक सवार गौरव सिंह एवं उनका एकलौता पुत्र आदर्श कुमार सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।परिवारजानों में उनकी वृद्ध माँ एवं उनकी पत्नी का रोते—रोते बुरा हाल है।


रिपोर्ट— रविशंकर पांडेय

No comments