Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सियासी दिग्गजों की मौजूदगी में कुछ यूं हुआ 'ददरी' के नंदी ग्राम का आगाज



बलिया। ददरी के नन्दीग्राम में पशु मेला का भूमि पूजन सोमवार को हवन पूजन के साथ  सम्पन्न हुआ। नंदीग्राम पशु मेला के पूजन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त व राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने विधि विधान से पूजा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. हरि प्रताप शाही ने भी सहभागिता दिखायी। पं. विपिन बिहारी शुक्ल ने मंत्रोउच्चारण व हवन कराकर पशु मेला का शुभारम्भ कराया। 



सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने ददरी मेला को और भव्यता प्रदान करने की बात कहीं। कहा कि यदि नगर पालिका को किसी भी प्रकार की प्रशासनिक दिक्कते आती है तो वह बेझिझक कहें। राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने मेले में नारी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की बात कहीं। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से कार्तिक पूर्णिमा स्नान व ददरी मेला में प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान करने की बात कही। 



नपा चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने इस पूजा में आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, अंजनी पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह, अरूण सिंह, संजय पाण्डेय, पल्लू जायसवाल, ददन यादव, सुमित मिश्रा गोलू, शमशाद कुरैसी, संतोष सिंह, हरिशंकर राय, अशोक सिंह, अशोक वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रमोद चौरसिया, अजय, शनि, इमरान आदि मौजूद रहें। अध्यक्षता जनार्दन राय व संचालन विजय प्रताप सिंह ने किया।  



By : Ajit Ojha

No comments