कुर्सी संभालते ही डीएम ने अधीनस्थों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
बलिया। नवागत जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण किया। समस्त टेबल पर गए और वहां के लिपिक से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जिनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने मुआयना किया।
जिलाधिकारी ने संयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के अलावा नगर निकाय, आयुध समेत हर टेबल के बाबुओं से उनके कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी मिलने पर स्पष्ट किया कि साफ-सफाई में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कार्यालय का हर हिस्सा साफ-सुथरा होना चाहिए। जिसके टेबल पर गन्दगी मिली वहां के बाबू उसके जिम्मेदार होंगे। इस दौरान सीआरओ प्रवरशील बरनवाल, एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव साथ थे।
नवागत डीएम ने गिनाई प्राथमिकताएं
बलिया: नवागत जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि वास्तविक पात्रों तक लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर होगा। शिकायतकर्ताओं की हर समस्या का त्वरित निस्तारण कर उन्हें पूरी तरह संतुष्ट किया जाएगा। उन्होने कहा कि अभी बलिया के बारे में काफी कुछ जानना है। यहां की जो भी समस्या है, उसका कैसे समाधान किया जाए इस पर भी काम करना है। उन्होंने पत्रकार बन्धुओं से यह भी कहा कि जनपद में और बेहतर क्या हो सकता है, इस सम्बंध में सबका सुझाव भी लिया जाता रहेगा। प्रेसवार्ता के दौरान सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, सीआरओ प्रवारशील बरनवाल, एएसडीएम सन्त कुमार थे।
By : Ajit Ojha
No comments