Breaking News

Akhand Bharat

लिट्टी चोर चढ़े पुलिस के हत्थे


सुखपुरा(बलिया)। पिछले मंगलवार की रात जो सुखपुरा चौराहे पर स्थित एक लिट्टी चोखा की दुकान से  ताला तोड़कर चोरी  करने वाले दोनों चोरों को सुखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।सब इंस्पेक्टर सरफराज खान एवं उनके सहयोगियों ने मुखबिर की सूचना पर दोनों चोरों को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए चोरों में वीर बहादुर पुत्र नारद राजभर निवासी सुखपुरा एवं शाहिद पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी बिलारी शामिल है।चोरों के पास से एक गैस चूल्हा,एक सिलेंडर,चार थाली,एक भगोना बरामद हुआ।गौरतलब है कि चौराहे पर राजेश गोंड की लिट्टी चोखा की दुकान का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोरों ने दुकान में रखे समस्त सामानों पर हाथ साफ कर दिया था।


रिपोर्ट - अनिल सिंह

No comments