Breaking News

Akhand Bharat

बुलेट बनी बर्निग बाइक, सवार पहुंचे अस्पताल



नगरा,बलिया। नगरा रसड़ा मार्ग के सोनापाली चट्टी के समीप शुक्रवार की देर सायं नगरा से जारही बुलेट मोटरसाइकिल में रसड़ा से आ रही बोलेरो गाड़ी ने जोरदार धक्का मार दिया।जिससे सड़क पर गिरने से बुलेट मोटरसाइकिल की टंकी फट गयी।जिसमे मोटरसाइकिल सवार  दो युवक गंभीर रूप से झुलस तथा एक घायल हो गया।तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दे कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

नगरा निवासी 22 वर्षीय रोहित कुशवाहा,26 वर्षीय विकास गुप्ता व 21 वर्षीय मोनू अहमद नगरा से किसी काम से रसड़ा जा रहे थे।कि इसी बीच सोनापाली चट्टी के समीप रसड़ा से आ रही बोलेरो ने बुलेट मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया।जिससे मोटरसाइकिल के सड़क पर गिरने से उसकी टंकी फट गयी तथ उसमें आग लग गया।घटना को देख कर आसपास के लोग ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।जहाँ डॉक्टरों ने रोहित कुशवाहा व विकास गुप्ता के गंभीर झुलसने के कारण बलिया रेफर कर दिया तथा मोनू का इलाज कर घर भेज दिया।


रिपोर्ट संतोष द्विवेदी

No comments