Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने ! सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करने पर जाना पड़ सकता है जेल



बैरिया,बलिया । फेसबुक/ट्विटर (सोशल मीडिया) पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने पर लगेगा गैंगेस्टर, होगी कठोरतम कार्रवाई। 


उक्त बातें अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार यादव ने शुक्रवार को बैरिया में पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर / बाबरी मस्जिद से संबंधित आने वाले फैसले के बाद सामाजिक सौहार्द कायम रखना सबका दायित्व है और इसमें सभी को अपना दायित्व निर्वहन करना चाहिए क्योंकि देशहित में सामाजिक सौहार्द कायम रखना जरूरी है।


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव-गांव में इसको लेकर लोगों की बैठकें व नुक्कड़ सभा कर लोगों को जगरूक किया जा रहा है और उन्हें किसी भी अफवाह से सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अपवाह पर ध्यान नहीं देना है। सर्वोच्च न्यायालय जो भी फैसला करेगा उसका सभी को मिलकर स्वागत करना है। कहीं किसी भी तरह की खुशी या गम मनाने की जरूरत नहीं है। 


अगर किसी ने अफवाह फैलाया या निर्णय आने के बाद विरोध या पक्ष में किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया, तो उसका खैर नहीं है। उसके खिलाफ पुलिस कठोरतम कार्रवाई के लिए तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कोई भी पोस्ट न करें। अगर ऐसा किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments