Breaking News

Akhand Bharat

जनविरोधी है भाजपा सरकार : कांग्रेस



बैरिया,बलिया । भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बैरिया में शुक्रवार को नुक्कड़ सभा किया गया। दे​श व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए, साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए। 


जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीमती ऊषा सिंह, इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, प्रभात सिंह, श्रीनाथ सिंह चौहान, जयराम सिंह, अशोक सिंह आदि ने अपने संबोधन में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से युवा पीढ़ी हताश है, किसानों को उनके उत्पादन का लाभकारी मूल्य नहीं मिलने से हताश है। प्रदेश व देश की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह चौपट है, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बहू -बेटियों पर अत्याचार बढ़ गया है। 



जिनका यौन शोषण होता है, उन्हीं बेटियों को यह सरकार अपने नेताओं को बचाने के जेल भेज रही हैं। उन्होंने चिंमयानंद का उदाहरण दिया। वक्ताओं ने जनता से इस सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया।



इस अवसर पर पारस वर्मा, खजांची राय, विश्राम दुबे, सिद्धनाथ तिवारी, अमरनाथ सिंह, अंजनी चौबे, रमेश वर्मा, पप्पू सिंह, रामधार पांडेय,  विद्यापति तिवारी, विजय ओझा, श्रीराम तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेसियों ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments