Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के प्रवींद फिर बने मॉरीशस के प्रधानमंत्री



रसड़ा (बलिया) । बागी धरा ने एक बार फिर वैश्विक पटल पर अपने काबिलियत का लोहा समूचे विश्व को मनवाया है। हम बात कर रहे हैं मारीशस में संपन्न हुए चुनाव की जहां भारतीय मूल के या यूं कहें कि यूपी के बलिया जनपद के प्रवींद जगरनाथ एक बार  फिर बने हैं।

बता दें कि सन् 1873 में मारीशस के प्रधानमंत्री के दादा एक विदेशी के साथ कोलकाता से पानी के जहाज से मारीशस चलें गए। उस वक्त पीएम प्रंवीद के पिता की उम्र 5 वर्ष थी। मारीशस के दस्तावेजों में भी रसड़ा का नाम दर्ज है ।

उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन के अनुसार  ‌‌24जनवरी 2019 को मारीशस के प्रधानमंत्री छोटी काशी रसड़ा आने की पूरी संभावना थी । दो हेलिपैड भी बन चुका था। लेकिन ऐन वक्त पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलने के कारण रसड़ा आने का प्रोग्राम अचानक रद्द हो गया और उसी दिन बनारस आए और आरती में भाग लेकर  प्रयागराज चलें गये  थे।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments