Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें क्यों महंगा होने जा रहा है इंटरनेट !





नई दिल्ली। वैसे तो भारत में मोबाइल डेटा की दरें दुनिया में सबसे कम हैं, लेकिन आने वाले समय में भारतीय ग्राहकों को इसी डेटा के लिए ज़्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दो प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों एयरटेल और वोडाफ़ोन-आइडिया ने जल्द ही मोबाइल डेटा का दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

हाल ही में दोनों कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10 अरब डॉलर का घाटा दिखाया है। ऊपर से सुप्रीम कोर्ट ने एक पुराने मामले को निपटाते हुए हाल ही में आदेश दिया है कि सभी टेलिकॉम कंपनियों को 90,000 करोड़ रुपए की रकम सरकार को देनी होगी।

इसी के बाद वोडाफ़ोन ने हाल ही में बयान जारी किया है, "मोबाइल डेटा आधारित सेवाओं की तेज़ी से बढ़ती मांग के बावजूद भारत में मोबाइल डेटा के दाम दुनिया में सबसे कम हैं। वोडाफ़ोन आइडिया 1 दिसंबर 2019 से अपने टैरिफ़ की दरें उपयुक्त ढंग से बढ़ाएगा ताकि इसके ग्राहक विश्वस्तरीय डिजिटल अनुभव लेते रहें।


डेस्क


No comments