Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आशा कार्यकत्रियां व संगिनियों ने तहसील में किया प्रदर्शन



बैरिया,बलिया। स्थानीय तहसील में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए बैरिया व मुरली छपरा ब्लाक के आशा कार्यकत्रियां व संगिनी तहसील पर पहुंची और वहां जमकर नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम पत्रक तहसीलदार बैरिया श्रवण कुमार राठौर को सौंपी। तहसीलदार ने उचित माध्यम से उनका पत्रक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचवाने का आश्वासन दिया।



आशा कार्यकत्रियों द्वारा नौ सूत्रीय मांगों में आशा कार्यकत्रियों को 18 हजार रुपये प्रति माह तथा संगिनियों को न्यूनतम 24 हजार प्रति माह वेतन, आशा संगिनी वर्कर को महीने में 20 दिनों के बजाय 30 दिन काम देना, इन्हें सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाते हुए ईपीएफ व ईएसआई का लाभ प्रदान करने, बीमा सुविधा देने, रिटायरमेंट पर पांच लाख रुपये एकमुश्त देने, आशा संगिनियों को सुपरवाइजर का दर्जा देने, उम्र का बंधन हटाते हुए आशाओं को आशा संगिनी तथा आशा संगिनी को एएनएम के पद पर प्रोन्नत करने, वर्ष में दो बार ड्रेस प्रदान करने, चिकित्सालयों पर आशा कार्यकत्रियों को विश्राम स्थल बनाने तथा यात्रा भत्ता देने की मांग शामिल है।



पत्रक देने वालों में राजू उपाध्याय, मीरा देवी, मनोरमा, सुनीता, शीला तिवारी, गुड़िया सहित पांच दर्जन से अधिक आशा कार्यकत्रियां थी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments