Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अनुरागी देवी की मनाई गई छँठवी पुण्यतिथि




चिलकहर,बलिया ।  जनपद की सुप्रसिद्ध सामाजिक सँस्था डा० अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी असनवार की सँस्थापिका अध्यक्ष श्रीमती अनुरागी देवी की छँठवी पुण्यतिथि राम अइगा प्रसाद अनुरागी फाँउडेशन ( रापा फाँउडेशन ) पर मनायी गयी ।
      

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए राम इकबाल सिंह(  पूर्व विधायक ) ने कहा कि आजादी के 72 साल बीतने के बावजूद आज भी देश की एक बहुत बडी आबादी अपने मौलिक अधिकारों से वँचित है ।समाज मे पुरुष वर्ग की पितृसत्तात्मक सोच के चलते जहाँ एक तरफ देश की आधी आबादी कही जाने वाली महिला वर्ग अपने बहुत सारे अधिकारों से वँचित है , वहीं पर दुसरी तरफ मुट्ठी भर लोगों की अति अमीरी के वजह से एक बहुत बडे वर्ग को रोटी , कपड़ा और मकान के लिए  बुरी तरह तरसना पडता है ।जरूरत से बहुत कम आमदनी पाकर करोड़ों लोग दवाई , पढाई ,बिजली , पानी और शौचालय का खर्च भी नहीं उठा पाते है ।आर्थिक कमजोरी के चलते लाखो बच्चे  अशिक्षित रह जा रहे है और मजबूरन बाल मजदूरी मे लग जा रहे है ।आर्थिक ,सामाजिक ,राजनैतिक , धार्मिक, साम्प्रदायिक और लैंगिक आदि कारणों से वँचित होकर समाज में हाशिये का जीवन जी रहे है ।

       

विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जिला रोजगार सेवक सँघ बलिया के अध्यक्ष जमाल अख्तर  ने कहा कि हर मानव को बुनियादी सुविधाओं से लैस होना उनका मौलिक अधिकार है, किन्तु सामाजिक एवं आर्थिक गैर बराबरी के चलते देश मे आज भी करोड़ों लोग दोयम दर्जे का अपना जीवन जीने को अभिशप्त है ।कुछ अपवादों को छोड दिया जाये तो शासक वर्ग आम आदमी के प्रति जबाबदेह नहीं है ।विगत दो दशकों में करीब डेढ लाख से ज्यादे किसानों ने खुदकुशी की है। रोज घोटाले बढते जा रहे है।आदिवासियों को जल , जँगल और जमीन से बेदखल किया जा रहा है।किसान , युवा और ग्रामीण वँचित तबको मे शामिल होते जा रहे है ।यानि कि एक बहुत बडी आबादी आज भी अपने हक हकूक से वँचित है, जिस पर आज गम्भीरता से विचार करने की जरुरत है ।


        
अपने अध्यक्षीयव सम्बोधन मे जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी गोपाल सिंह  ने कहा कि यदि भारत मे एक भी वँचित व्यक्ति अपने अधिकारों से वँचित है तो समझिये की भारत विकसित राष्ट्र नहीं हो सकता है ।यदि भारत को दुनिया के स्तर पर विकसित देशो मे शामिल करना है तो समाज के सभी लोगों को समानता और सामाजिक न्याय के लिए कार्य करना होगा ।तब कहीं जाकर समाज के वँचित समाज के लोग सशक्त हो पायेंगे ।वँचितो का सशक्तिकरण ही श्रीमती अनुरागी देवी के प्रति सच्ची श्रँद्धाजली होगी ।


      
इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाग लेने वालो मे सर्व श्री धन्नजय सिंह बिसेन ( प्रदेश सचिव , समाजवादी युवजन सभा उत्तर प्रदेश ) प्रधान सँघ के जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव , जनवादी प्रधान सँघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम अवध यादव , पूर्व  सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण कुमार एडवोकेट ,जिल युवा काँग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष पाँडेय " कालू " , प्राथमिक शिक्षक सँघ गडवार के ब्लाक अध्यक्ष अँजनी कुमार मुकुल ,टैली फिल्म के अभिनेता शाहनवाज खान ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ब्लाक मँत्री कामरेड विक्रमा सिंह , ओमप्रकाश शर्मा ( पत्रकार हिन्दुस्तान) श्रीनिवास जोशी ( पत्रकार , पायनियर ) , मुन्नु राम , रामाधार मास्टर ( प्रधान गण ) , मनो कुमार पासवान  पूर्व प्रधान , बहुजन समाज पार्टी के  विसर्जन राम , सुरेखा राम , बच्चा नन्द प्रसाद , अखिलेश भारती , समाजसेवी राणा सिंह , कमलाकर पाँडेय , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन यादव , व्यापार मँडल चोगडा के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता , समाजसेवी अजीत राजभर , आशुतोष कुमार " राहुल "  , एस.के . रँजन , अजीत कुमार , ,सँदीप यादव , सुनील कुमार यादव राजू सिंह , विजेन्दर शर्मा , चन्दन पाँडेय आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।अन्त मे आयोजक सँस्था राम अइगा प्रसाद अनुरागी फाउंडेशन ,( रापा फाँउडेशन ) के अध्यक्ष एवं श्रीमती अनुरागी देवी के छोटे पुत्र जयराम अनुरागी ने सभी आगुन्तको के प्रति आभार प्रकट करते धन्यवाद ज्ञापित किया ।        




रिपोर्ट : संजय पान्डेय

No comments