Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

करोड़ो रुपये खर्च के बाद भी ग्राम पंचायतों में गंदगी




रामगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम सभाओं में करोड़ों खर्च करने के बावजूद भी साफ सफाई नहीं के बराबर है। गावों में तैनात सफाई कर्मी काम नहीं के बराबर कर रहे है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास खण्ड बेलहरी व विकास खण्ड बैरिया में स्वच्छता के नाम पर सफाई कर्मियों की नियुक्ति , शौचालयों का निर्माण,गावों में डष्टबीन लगाने सहित कई मदों में सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम सभाओं में करोड़ों खर्च किया गया।परन्तु गावों के साफ सफाई पुराने ढर्रों पर ही चल रही है एवं आम लोगों  पर ही निर्भर है। 


डष्टबीन लगाया तो गया है परंतु  उसमे कूड़ा नहीं डाला जाता है ।लोगों का इस संदर्भ में कहना है कि जब डष्टबीन भरने के बाद खाली  करने के लिए स्वयं ही करना होता है तो डष्टबीन में कुड़ा, कचरा क्यो डाला जाय। नाली सफाई से लेकर अन्य सफाई का काम भी राम भरोशे है।यह स्थिति करीब करीब हर न्याय पंचायत में देखने को मिल ही जाती है।




रिपोर्ट : रविन्द्र नाथ मिश्र

No comments