Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शैक्षणिक विकास में खेल के महत्व को चंद्रशेखर ने समझाया




बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव स्थित विहान विद्यापीठ में सोमवार को 14 नवम्बर से चले रहे वार्षिक खेल महोत्सव का समापन समारोह आयोजित हुआ,जिसमें में विजेता बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि डॉ. विश्राम यादव, विद्यालय के डायरेक्टर त्रिविक्रम उपाध्याय, चेयरमैन प्रमोद कुमार उपाध्याय तथा समाजसेवी भईया मुन्ना बहादुर सिंह व प्रधानाचार्य अभय महापात्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 



अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर उपाध्याय ने शैक्षिण विकास में खेल—कूद के महत्व को समझाया और विद्यालय परिवार द्वारा खेल—कूद के इस प्रयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. विश्राम यादव ने गुरू की महता को समझाया। इसके बाद अतिथियों द्वारा विस्ल बजाकर पचास मीटर रेस, सेक रेस, स्पून बॉल, मैथस् रेस इत्यादि का शुभारम्भ किया। समारोह के अंत में विभिन्न खेलों में विजयी 180 बच्चों को गोल्ड, सील्वर और ब्रांज मेडल से पुरस्कृत किया गया। 



अंत में अभय महापात्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय के मैनेजर नीतीश उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, अध्यापक/ अध्यापिका, राजू खान, विजय यादव, गोविन्द उपाध्याय, यतिश सेठ, संजू तिवारी, गोपाल उपाध्याय, ममता दूबे, मनीषा सिंह, रंजू उपाध्याय, अंजू गुप्ता, अल्का उपाध्याय इत्यादि मौजूद रहें।



रिपोर्ट : अजित ओझा

No comments