'नगपुरा' को एसडीएम ने दिया अनमोल तोहफा
रसड़ा,बलिया। विकासखंड चिलकहर के ग्राम पंचायत नगपुरा में पाइप पेयजल परियोजना को संयुक्त मजिस्ट्रेट/ एसडीएम विपिन कुमार जैन ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत को हैंडओवर कराया।
उन्होंने ग्राम प्रधान अशोक कुमार और पंचायत सचिव अर्चना सिंह को निर्देशित किया कि भविष्य में इस परियोजना का रखरखाव बेहतर तरीके से बनाए रखेंगे। नीर निर्मल परियोजना से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि समय-समय पर यहां की वास्तविक स्थिति को जांचते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में जल शुल्क 50 रूपया जमाने के साथ ग्रामवासियों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि एक बस्ती में पाइप लाइन नहीं डालने दी जा रही है। इस पर एसडीएम विपिन जैन तत्काल वहां पहुंचे और विवाद का निपटारा कराकर ठेकेदार को पाइप डालने का आदेश दिया। इस अवसर पर नीर निर्मल के जिला परियोजना प्रबंधक हेमंत वर्मा के अलावा जल निगम के अभियंता आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट— पिंटू सिंह
No comments