120 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार
रेवती (बलिया) । आबकारी व स्थानीय पुलिस द्वारा नगर के दुशाध टोली व भाखर गांव में अलग अलग की गई औचक छापामारी के तहत 120 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
सर्व प्रथम दुशाध टोली में औचक छापामारी की खबर लगते ही अफरा तफरी मच गई । धंधा में संलिप्त लोग पुलिस की भनक लगते ही इधर उधर भाग खड़े हुए । पुलिस द्वारा 40 लीटर कच्ची शराब के साथ यहां से एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । इसी क्रम में भाखर ग्राम में हुई छापामारी के दौरान 80 लीटर शराब के साथ एक भाखर तथा एक काली माता मंदिर के समीप से, दो लोग गिरफ्तार हुए । लगभग 1000 लहन नष्ट किया गया । आधा दर्जन से अधिक भट्ठियाँ तोड़ी गई । इस अभियान में आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार , एस एच ओ शिवमिलन , एस आई सदानंद यादव , सूर्यकान्त पांडेय, गजेन्द्र राय , मायाशंकर दूबे आदि मौजूद रहे । थानाध्यक्ष शिवमिलन ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है । पुलिस के इस कार्यवाही से अवैध शराब बनाने में संलिप्त लोगों में दहशत व्याप्त है ।
रिपोर्ट : अनिल केशरी


No comments