टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट कोतवाली बांसडीह ने थाना सुखपुरा को पराजित
सुखपुरा(बलिया) : संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम सुखपुरा में रविवार को आयोजित एक दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में थाना कोतवाली बांसडीह के प्रीतम की शानदार बल्लेबाजी एवं मुकेश कुमार के उम्दा बॉलिंग के बदौलत कोतवाली बांसडीह ने थाना सुखपुरा को पराजित कर फाइनल मैच का खिताब अपने नाम किया।थाना कोतवाली बांसडीह के कैप्टन अजीत ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।थाना सुखपुरा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 99 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें रविंदर चौधरी का सर्वाधिक 14 रन था।बांसडीह की तरफ से मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 5 विकेट लिए। 99 रन का पीछा करने उतरी थाना सुखपुरा की टीम मात्र 10 ओवर में ही 3 विकेट पर 100 रन बनाकर टूर्नामेंट जीत लिया।बांसडीह की तरफ से प्रीतम ने 44 रन बनाए जिनमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बांसडीह के प्रीतम को जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी बांसडीह के मुकेश कुमार को ही मिला।मैच के अंपायर संतोष व मुकेश रहे।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बांसडीह थाना के कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने विजेता टीम को 5100 रूपये व उपविजेता टीम को 2500 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर सरफराज खान,सुरेंद्र सोनकर,योगेन्द्र यादव,राजेश राय,बृजेन्द्र कुशवाहा,अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अनिल सिंह


No comments