स्टेडियम एकादश की टीम ने बुलंद किया विजयी पताका
बलिया। बलिया हैण्डवाल संघ के तत्वाधान में चल रहे पं.राम अनंत पाण्डेय जिला हैण्डवाल चैम्पियनशीप में बालक एवं बालिका वर्ग में स्टेडियम एकादश की टीम विजेता रहीं। जबकि बालक वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय सिहांचवर दूसरे स्थान एवं बालिका वर्ग में विहान विद्यापीठ की छात्राएं दूसरे स्थान पर रहीं। बालिका वर्ग में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से आरके एकेडमी एवं ज्ञानपीठीका, जीराबस्ती की टीम रही। इसके अलावा जिला वालीवाल संघ द्वारा आयोजित अम्लेंदु शुक्ल छोटे भईया जिला वालीवाल चैम्पियनशीप में बालक वर्ग में स्टेडियम एकादश एवं बालिका वर्ग में बलिया की टीम विजेता रही। जबकि उपविजेता सीटी कान्वेंट सहतवार एवं बालिका वर्ग में जवाहर नवोदय सिहांचवर उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि इंजी. अरूण सिंह अध्यक्ष ओलम्पिक संघ एवं राजीव सिंह निदेशक सीटी कान्वेंट सहतवार ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रशिक्षक एथलीट गोविन्द जी गुप्ता को उनके अतुलीनीय सेवा को ध्यान में रखते हुए 'भृगु खेल रत्न' से सम्मानित किया गया एवं राष्ट्रीय एथलीट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक सिंह को भृगु खेल रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीके मिश्रा, सरेन्द्र शुक्ल, अजय पाण्डेय, शम्भू नाथ तिवारी, अरविन्द सिंह सचिव फुटवाल संघ, अजीत सिंह, धन्नजय सिंह, सचिव वास्केट वाल, पवन राज सचिव नेटवाल, अरविन्द गुप्ता सचिव कुस्ती संघ, पंकज सिंह सचिव कबड्डी संघ, बालकृष्ण मुर्ति सचिव पावर लिफ्टिंग, जमाल अख्तर आरके शर्मा आदि उपस्थित रहें। अरविन्द शुक्ल ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन पंकज सिंह एवं धीरेन्द्र शुक्ल ने किया।
रिपोर्ट : अजित ओझा


No comments