करने गयी थी पानी गर्म,जान से धो बैठी हाथ
नगरा, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के कमरौली (छितौनी) गांव की सुमित्रा देवी पत्नी गौरी शंकर वर्मा नहाने के लिए बाल्टी में हीटर राड से पानी गर्म कर रही थीं और पानी गर्म हो जाने पर कुछ देर बाद जैसे ही बाल्टी का पानी उठाने के लिए हाथ से पकड़ी तभी अचानक बिजली करंट के चपेट में आ गई, जिससे वह मुर्क्षित हो कर वहीं गिर गई। कुछ देर बाद बाहर से पति गौरी शंकर वर्मा ने आवाज लगाई तो घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। घर में जाकर देखा तो पत्नी गर्म पानी से भरी बाल्टी के पास गिरी हुई है। तब इनको बिजली के करंट लगने की आशंका हुई। उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी और तत्काल मूर्क्षित महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले आए। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। नगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट— संतोष द्विवेदी


No comments