Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ऐतिहासिक धनुषयज्ञ मेला संत शिरोमणि राम बालक दास के धर्मध्वज का पूजा अर्चन के साथ शुरू



बैरिया,बलिया । संत शिरोमणि की समाधि पर अगहन सूदी पंचमी से आरंभ होकर लगभग एक माह तक चलने वाले धनुषयज्ञ मेला का शुभारंभ रानीगंज के निकट सुदिष्टपुरी स्थित उनके सुदिष्ट बाबा के समाधि पर श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के साथ रविवार से हो गया।



 इस मेले में संत समागम, प्रवचन के साथ-साथ मीना बाजार का भी आयोजन होता है। जिसमें जरूरत की सभी सामग्री आसानी से उपलब्ध होती है।

सैकड़ों वर्ष पुराने इस मेले में आज भी मांस-मछली की दुकानें नहीं लगती है। बिहार के हाजीपुर से दर्जनों पौधों व फूलों की नर्सरियां यहां स्थापित की जाती हा। वहीं मुरादाबाद से पीतल की बर्तन की दुकानें, बरेली से फर्नीचर की दुकानें, फेफना से खादी की दुकानें मेले की शोभा को बढ़ाती है।


 वहीं इस मेले में अवस्थित सैकड़ों जलेबी व मिठाई की दुकानों से प्रतिदिन काफी मात्रा में जलेबी, मिठाई बेची जाती है। इस मेले में जो भी आता है, वह जलेबी के साथ सब्जी खाकर जाता है। बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि सैकड़ों वर्ष पूर्व इस ऐतिहासिक धनुषयज्ञ में युवक-युवतियों की शादी होती थी।

उच्चकों ने महिलाओं का उड़ाया जेवर

रविवार को पंचमी के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इस बार मेले में व्यापक पैमाने पर फोर्स की व्यवस्था होने के कारण मेले में उचक्के सक्रिय नहीं दिखे जबकि हर साल मेले में उचक्के महिलाओं की गले से चेन, मंगलसूत्र, कानबाली उड़ा लेते थे। मेले में एसएचओ संजय त्रिपाठी के साथ-साथ पूरी सर्किल की फोर्स भी तैनात थी। जिसके कारण इस बार महिलाओं को उचक्के अपना शिकार नहीं बना सके।


उल्लेखनीय है कि कोटवां ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित इस मेले का शुभारंभ संत शिरोमणि राम बालक दास द्वारा धर्मध्वज का पूजा अर्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधान जनक दुलारी देवी, पूर्व प्रधान गौरीशंकर गुप्त, रोशन गुप्त, हृदयानंद सिंह के अलावा अधिकांश ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद थे। धनुष यज्ञ मेले में भाजपा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था। जहां भाजपा नेताओं ने अपनी पार्टी की उपलब्धियों को लोगों को बताया। मेले में समाजसेवी डा. सतीश कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जरूरतमंदों का इलाज किया गया।




रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments