सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल की चहारदीवार ढही ,श्रद्धालु घायल
बैरिया (बलिया) : सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल के बगल में रविवार को जन दबाव के कारण चहारदीवारी के गिरने के कारण आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई। जिसमें दो का सर फट गया। जिनका इलाज मेला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डा. सतीश कुमार सिंह मुन्ना द्वारा किया गया।
भागमनी (50) व राजकुमारी (55) निवासी बलिहार का सर फट गया था जबकि शेष चार महिलाओं को साधारण चोटे आई थी। मौक पर पहुंच पुलिस ने उक्त दोनों घायल महिलाओं को स्वास्थ्य शिविर में पहुंचाया, जहां इलाज किया गया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह



No comments