युवक का शव मिलने से हड़कंप
बैरिया (बलिया) : स्थानीय थाना अंतर्गत एनएच 31 पर यूपी से बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के पाया नंबर 11 के करीब रविवार की सुबह एक अज्ञात शव देखा गया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना चांद दियर पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रवींद्र नाथ राय द्वारा शव को कब्जे में लेकर आसपास के दर्जनों गांवों के लोग शव की पहचान करने के लिए जुटे किंतु समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका था। मृतक टी शर्ट, बनियान व लोअर पहना हुआ है। जिसके टीशर्ट पर लिखा है बसंत पब्लिक स्कूल धानी बल्खि। वहीं लोअर बैगनी रंग का है। मृतक का एक चप्पल सेतु पर व दूसरा चप्पल शव के पास पड़ा हुआ था। लोगों ने आशंका जताई है कि इस युवक की हत्या कर नदी में फेका गया है या इसने आत्महत्या की है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह


No comments