आखिरकार बिछड़ गये चार माह पूर्व पति—पत्नी बने युगल
मनियर,बलिया। घरेलू विवाद को सुलझाने व दम्पत्य जीवन के दरम्यान पति—पत्नी के बीच उभरें मतभेदों को दूर करने के लिए वैसे तो कई सरकारी व गैरसरकारी संस्थाएं कार्य कर रही हैं। बावजूद इसके वैवाहिक जीवन में साथ जीने—मरने की कसमें खाने वाले पति—पत्नी के मध्य संबंध विच्छेद का सिलसिला थमनें का नाम नहीं ले रहा। थाना क्षेत्र के एक गांव में महज चार माह पूर्व हुई शादी के बाद अलग हुए पति—पत्नी की कहानी तो महज इसकी बानगी भर है, जहां थाना परिसर में तकरीबन दो दिन चली महापंचायत भी दोनों को एक नहीं कर पायी। हद तो तब हो गयी जब इलाकाई पुलिस ने मामला सुलझाने की बजाय आग में घी डालने का काम किया। परिणाम स्वरुप बचकानी सी गलतियों और मामूली आरोपों को लेकर पति-पत्नी हमेशा के लिए एक —दूसरे से जुदा हो गये।
बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी बांसडीह कोतवाली के एक गांव निवासी युवती से विगत बारह जूलाई को धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति—पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद हुआ तो दोनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना आरंभ कर दिया। पत्नी का आरोप है कि पति का नाजायज संबंध अपनी भाभी से है। जबकि उसके पति का आरोप था कि पत्नी नशे का सेवन(गुल का सेवन) करती है। इन्हीं बातों को लेकर दोनों पक्षों में मनमुटाव हुआ। जब मामला आपस में हल नहीं हुआ तो पुलिस में मामला पहुंचा। थाने पर दोनों पक्षों के बीच दो दिन चली पंचायत के बाद विगत तीस नवम्बर की शाम पंचायत ने निष्कर्ष निकाला कि पति-पत्नी दोनों अलग-अलग जीवन व्यतीत करेंगे। लड़का—लड़की को गहने सहित नकदी पैसा वापस लौटा देगा और दोनों पक्षों की तरफ से आज के बाद इस संबंध में कोई ना तो थाने पर शिकायत करेगा और ना ही न्यायालय में जाएगा।
रिपोर्ट— राममिलन तिवारी


No comments