ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
चितबड़ागांव( बलिया)। थाना क्षेत्र के धर्मापुर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की रात एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की डाउन सारनाथ एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धर्मापुर रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार की देर रात दुर्ग से छपरा जा रही डाउन सारनाथ एक्सप्रेस से एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की कटकर मौत हो गई जिसकी सूचना स्थानीय चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन के स्टाफ द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया मगर समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट : अतुल तिवारी


Yes
ReplyDelete