Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू का हिमांशु के नेतृत्व में भव्य स्वागत



चिलकहर(बलिया) : सोमवार की दोपहर मे भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू का ब्लाक चिलकहर की सीमा मे प्रवेश करते ही नगरा गडवार मार्ग के रामपुर,चोगड़ा व इंदरपुर बाजार मे भव्य स्वागत किया गया।रामपुर असली  मे गाजे बाजे संग समाजसेवी व भाजपा नेता हिमांशू प्रताप सिंह के नेतृत्व मे लोगो ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया।कुरेजी व चोगड़ा बाजार तथा इंदरपुर मे व्यवसायी उत्तम प्रसाद के आवास पर भी स्वागत किया गया जहां पर संबोधन मे श्री साहू ने कहा कि जनपद की आमजनता को सरकार की योजनाओ का लाभ मिले व हर वर्ग खुशहाल हो इसका ध्यान रखा जायेगा व आने वाले दिनो मे देश के विकास मे बलिया अग्रणी रहेगा यह प्रयास होगा।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख योगीन्द्र सिंह, हिमांशू गुप्ता,गूड्डू वर्मा,गोरखनाथ सिंह,अशोक सिंह,देवानन्द यादव,श्रीप्रकाश श्रीवास्तव समेत सैकड़ो भाजपा जन उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : संजय पांडेय

No comments