Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमिल हुई मर्यादा,कलंकित भारतेंदु कला मंच



बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के मंच की मर्यादित परम्परा उस वक्त धूमिल हो गई जब नगर पालिका के एक सभासद ने ददरी महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आयी कलाकार से छेड़खानी कर डाली। मौके पर मौजूद मेला चौकी प्रभारी ने नशे में धूत इस सभासद को तत्काल पकड़ कर चौकी में बैठा दिया। जिसके बाद वहां उपस्थित अन्य सभासद मेला चौकी प्रभारी विवेक पांडेय के खिलाफ लामबंदी कर डाली। आक्रोशित सभासदों ने चल रहें ददरी महोत्सव कार्यक्रम को बीच में ही बंद करवा दिया। इन सब के बीच वहां मौजूद रहे नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी ने भी धीरे से खिसक लिये। मौके पर मौजूद सदर कोतवाल विपिन कुमार सिंह ने नशे में धूत सभासद को पुलिस की देखरेख में घर भेजवा दिया। आक्रोशित सभासदों को समझा बुझाकर सदर कोतवाल ने पुनः बंद हुए ददरी महोत्सव कार्यक्रम को शुरू करवाया। दूर दराज से आये श्रोताओं ने घटना की बहुत निन्दा की। श्रोताओं का कहना था कि इस पावन मंच पर इस प्रकार की बहुत निदंनीय है। कलाकारों के साथ यदि ऐसा व्यवहार होगा तो आगे से कोई भी ददरी मेला में आने से बचेगा। इस प्रकार की घटनाओं के लिए नगर पालिका अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम जिम्मेदार है। इस घटित घटना ने अब तक हुए ददरी मेला में एक नया ही अध्याय लिख डाला है।


रिपोर्ट— नवनीत मिश्रा

No comments