15 वर्षीय किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
गड़वार(बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव की किशोरी उम्र (15)वर्ष जो काफी समय से अपने ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई लिखाई करती है ने आरोप लगाया है कि वह शुक्रवार की सुबह शौच करने हेतु अपने गाँव के खेत के पास गयी थी जहां पहले से घात लगाए उसी गाँव के तीन बालिग युवक उसका मुँह बंद करके उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किये।किशोरी ने घर आकर अपने परिजनों से पूरी घटना को बताया।पीड़ित किशोरी की नानी ने गड़वार थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया।जिसको संज्ञान लेकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल चंद्र तिवारी तीनों अभियुक्तों के घर पर गिरफ्तारी हेतु दबिश देने लगे।शनिवार को सुबह तीनों अभियुक्त सरवन राजभर,संतोष राजभर,शमशेर राजभर पुलिस की गिरफ्त में आ गये।जिन पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 7/2020,धारा 376D व 504,506,5/6 पाक्सो एक्ट और 3(2)5 एस. सी एस.टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।
रिपोर्ट पीयूष श्रीवास्तव


No comments