Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण किस सड़क पर आए दिन घंटों लग रही जाम


मनियर, बलिया ।लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण लगभग छह माह से मनियर बाँसडीह बलिया मुख्य मार्ग के गौराबगही स्थित स्वर्गीय रामनरायन सिंह कोल्डस्टोरेज के पास धसी सड़क पर आये छोटे बड़े बाहनो के फसने से जाम लग रहा है शनिवार को एक साथ तीन ट्रकों के फसने से गाडिय़ों की लम्बी कतार लग गयी जिसने आने जाने वाले राहगीरों को पांच किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे रास्ते आना जाना पड़ा। कई घटे बाद रास्ता बहाल हुआ। जब कि विभागीय अधिकारी एक दूसरे पर तत्काल कार्य कराने का आरोप मढ़ रहे हैं। गौरतलब हो कि हालिया   चौड़ीकरण हुआ तो उक्त से लोगों को आस जगी कि कम खर्च में ज्यादा दूरी तय करने का लाभ मिलेगा।लेकिन इसी बीच इस रोड़ से बे रोक टोक ओभर लोडिंग ट्रकों की आवाजाही बे धड़क शुरू हो गयी। नतीजा सड़क जगह जगह टूटने लगी। वहीं छह महीने इस सड़क की दुर्दशा बद् से भी बदतर हो गयी। गौराबगही स्थित रामनरायन सिंह कोल्डस्टोरेज के पास करीब पचास मीटर लम्बा सड़क  दल दल हो गयी इस रोड़ से गुजरने वाले छोटे बड़े बाहन धसने लगे।दल दल में फंसे वाहनों को बाहर करने की जे सी बी मशीन संचालक मन मानी रकम भी वसूल रहे हैं। दल दल हुए सडक के मरम्मत के लिए शिकायत लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता आर एस पाण्डेय व अनिल कुमार चतुर्वेदी से लोगों द्वारा कई बार की गयी। लेकिन अश्वासन के शिवा कुछ हाथ नहीँ लगा। सड़क  की स्थिति दिन प्रति दिन और बिगड़ती गयी। प्रत्येक दिन की भाती शनिवार को तीन ट्रक एक साथ उस दल दल में फंस गये।जिससे गाड़ियों के जाम की लम्बी लाइन लग गयी। कई घण्टों बाद जेसीबी मशीन से व लदे समानो को खाली कराकर बाहर निकाला गया।तब जाकर रास्ता खुला। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग ए सी ए के मणि ने बताया कि सड़क मरम्मत की के लिए  बाजपेई को कहा गया है मंगलवार तक सड़क की हर हाल में मरम्मत हो जायेगी।




रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments