युवक का शव मिलने से सनसनी
सहतवार ( बलिया) । शनिवार के सुबह रेलवे स्टेशन से रहुआँ तिवारी जाने वाला मार्ग पर एक 35 वर्षिय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र के लोगो मे सनसनी फैल गयी। सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया।
शनिवार के सुबह रहुआँ तिवारी मार्ग पर गुजर लोगो ने रेलवे स्टेशन मोड़ से लगभग 100 मी पश्चिम दिशा मे रोड के किनारे पड़े एक 35 वर्षिय युवक का शव देख सहतवार पुलिस को सूचना दिया। सुचना मिलते ही सहतवार चौकी इन्चार्ज प्रमोदसिह मौके पर पहुँचकर युवक के शव को कब्जे मे लेकर उधर से गुजर लोगो से शिनाख्त कराने की बहुत कोशिश की। दिन मे तीन बजे के करीब युवक की बहन द्वारा यवक की पहिचान राजेन्द्र राजभर पुत्र स्व दिनाराजभर निवासी साराँक थाना बाँसडीह रोड के रुप मे हुयी, बताया जा रहा है कि युवक शुक्रवार को सहतवार थाना क्षेत्र के चाँदपुर के तरफ ईट भठ्ठा के लिए लेबर खोजने गया था। घर लौटते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
रिपोर्ट : श्रीकांत शर्मा


No comments