पोखरा की खुदाई के नाम पर 18 लाख डकार गये प्रधान जी
मनियर, बलिया। विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत भागीपुर में पोखरे की खुदाई मनरेगा मजदूरों से न कराकर जेसीबी मशीन से कराए जाने एवं सरकारी धन का लूट खसोट व बंदर बांट किये जाने का कथित आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को शिकायती पत्र देकर कारवाई के लिए जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही से गुहार लगाई है। साथ ही साथ शिकायत की प्रति मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव व मंडलाआयुक्त को भी भेजा है। ग्राम पंचायत भागीदारी पुर निवासी अरुण यादव, स्वामीनाथ, मनोज कुमार, संतोष यादव, मुलायम यादव, नन्द जी यादव ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि सन 2017-18 एवं 2019-20 में कुल करीब अठारह लाख का डिमांड एवं मस्टरोल था जो पकड़े जाने पर प्रधान व सचिव द्वारा निरस्त करा दिया गया, जिसमें खंड विकास अधिकारी मनियर एवं उच्च अधिकारियों की मिलीभगत है।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि 2017-18 में ग्राम पंचायत भागीपुर के आराजी संख्या 15 में स्थित पोखरे को दो भागों में बांट कर जेसीबी मशीन से खुदाई कराकर सरकारी धन का बंदरबांट ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक के मिली भगत से किया गया था एवं 2019-20 में सरकारी धन के बंदरबांट करने के उद्देश्य से विगत 15 फरवरी को 9:00 बजे रात में जेसीबी मशीन से उसी पोखरे की खुदाई प्रारंभ करा दिया गया। जब हम लोगों द्वारा पोखर की जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई की सुचना तत्काल उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर, बीडीओ मनियर व 112 को डायल कर पुलिस बुलाई गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन प्रधान को लगा कि शिकायतकर्ता वीडियो बना रहे हैं तब खुदाई को बंद करा दिया गया एवं पूर्व में जारी मस्टर रोल को उच्च अधिकारियों व ब्लाक के कर्मचारियों के मिली भगत से मस्टरोल को निरस्त कराकर लीपापोती करा दिया गया एवं सरकारी धन को भिन्न भिन्न कार्यों में दिखाकर बंदरबांट कर लिया गया। ग्रामीणों ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट—राममिलन तिवारी
No comments