Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

'निकुंज' के तत्वाधान में हुआ 'अपना गांव तीर्थ समान'


रतसर (बलिया)। 'निकुंज' के तत्वाधान में गुरूवार को ज्योतिष भवन में आयोजित " अपना गांव तीर्थ समान, आओ सभी करे इसका सम्मान" विषयक गोष्ठी में आये वक्ताओं ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किये। संस्था के अध्यक्ष अध्यात्मवेता पं० भरत जी ने कहा कि गांव और घर स्वच्छ रहेंगे तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और घर से निकलने वाले कूड़े कचरे का सही प्रबंधन ही हमें बीमारियों से सुरक्षित रख सकता है।

  साहित्यिक संस्था निर्झर के संरक्षक सेवानिवृत शिक्षक श्री कान्त पाण्डेय ने कहा कि गांव में आज भी बहुतेरे लोग सड़क पर कूड़ा डालने और शौच करने के आदी है वो अपने इस आदत को छोड़ दे तो गांव भी स्वच्छ दिखने लगेगा।  आज जहां भी लोग इस मामले में जागरूक है वहां की पहचान ही कुछ अलग हो गई है। इस मौके पर संस्था के प्रवक्ता प्रेमनारायन पाण्डेय ने कर्म ही पूजा है का नारा देते हुए कहा कि जब तक हम स्वच्छता की ओर अपना पांव नहीं बढ़ाऐंगे तब तक हम निरोग नही रह सकते। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी स्वच्छता के प्रति  लोंगो को जागरूक किया। गोष्ठी में कन्हैया पाण्डेय, राजेश मिश्र, मनोज पाण्डेय, कृपाशंकर चौहान आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल जी निर्भय एवं संचालन धनेश पाण्डेय ने की।


रिपोर्ट— धनेश पांडेय

No comments