Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गुरुजनों के प्रशिक्षण को हुआ 'निष्ठा' का आगाज


गड़वार(बलिया)। निष्ठा के प्रथम चरण का आरंभ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल व विशिष्ट अतिथि एबीआरसी सोहांव अम्बरीष तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्रीमती कादम्बिनी श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया व पूर्व माध्यमिक विद्यालय निहालपुर की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया।उसके उपरांत बीईओ को उपस्थित अध्यापको ने अंगवस्त्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि निष्ठा कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं की शिक्षा उन्नति का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। जिसका प्रशिक्षण सर्वप्रथम त्रिपुरा में सरकार द्वारा चलाया गया। वहाँ सफलता के बाद इसको पूरे देश मे लागू कर दिया गया। कहा कि स्थानीय बीआरसी पर पांच चरणों 14 फरवरी से 17 मार्च तक शिक्षक शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। इस मौके पर गोविंद लाल जायसवाल, राजेश मिश्रा, शाहनवाज खान, मानवेन्द्र उपाध्याय, अभिषेक पांडेय, दयाशंकर तिवारी, हरिहर प्रसाद, कादम्बिनी सिंह, रत्नाकर सिंह, ज्योति प्रकाश, खुशबू, हरिनारायण सिंह, विजय कृष्ण, अनिल कुमार पांडेय आदि रहे।संचालन भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने किया।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments