पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पत्नी के नाम पर बना दूजाशेखर संग्रहालय का उद्घाटन
रसड़़ा(बलिया) सियासत के समन्दर मे वर्षों सियासी मन्थन के बाद पूर्वाचल की बागी धरती पर एक लाल का जन्म हुआ, बलिया की बागी धरती इब्राहीम पट्टी गाँव के एक साधारण किसान परिवार का नाम रोशन कर भारत के प्रधानमन्त्री पद का सीधे दावेदार उस महारथी का नाम स्व चन्द्रशेखर है जिनके नाम पर सियासत थर्रा उठती संसद में सियापा पसर जाता था। आजीवन युवा तुर्क की ऊपाधि से बिभूषित रहें । बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर 60 एकड मे देवस्थली विधापीठ के प्रागंण मे स्थापित दूजाशेखर संग्रहालय का उद्घाटन गुरुवार को दोपहर में कृपा शंकर सिंह के कर कमलों द्रारा सम्पन्न हुआ ।
प्रधानमंत्री के जीवन से लेकर अतिंम क्षणों तक विविध संग्रह से लैश एव सुसज्जित दूजाशेखर संग्रहालय का स्व चन्द्रशेखर के अनूज व देवस्थली विधापीठ के प्रबंधक कृपाशंकर सिंह ने किया । इस अद्वितीय दूजाशेखर संग्राहलय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जीवन से जुड़ी सभी यादों का विशेष संग्रह होगा जिसे लोग आसानी से उनके जीवन के विभिन पहलुआे से परिचित हो सकेंगे। पूर्व पीएम चंदशेखर द्वारा स्थापित देवस्थली विद्यापीठ में ही उनकी धर्मपत्नी स्व. दूजाशेखर संग्राहालय में चंद्रशेखर जी के जीवन काल के जुड़े विविधताआें से आेप्रोत होगा जिसे छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं आमजन आसानी से समझ व अब देख प्रेरणा लें न सकेंगे।
इस मौके पर गिरजा शंकर सिंह, योगेन्द्र सिंह, रामबहादुर सिंह, गौरीशंकर सिंह, प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव ,अमित पाण्डेय आशुतोष सिंह धिरेन्द्र सिंह ,अनिता सिंह ,ओमप्रकाश सिंह वृजेश दुबे सुधाकर तिवारी आदि कि महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रिपोर्ट : पिंटू सिंह
No comments