Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

100 लीटर कच्ची शराब, असलहा के साथ पांच गिरफ्तार




चितबड़ागांव (बलिया) प्राप्त जानकारी के अनुसार नरही पुलिस द्वारा शाहपुर बभनौली  दिया से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने की भठ्ठी उपकरण निर्मित 100 लिटर अवैध कच्ची शराब दो अदद नाजायज तंमचा व 4 अदद कारतूस के साथ 5 अभीयुक्त गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के निष्कर्षण व उसकी रोकथाम में आज दिनांक 01.03.2020 को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र मय हमराह उ0नि0 राधेश्याम तिवारी, उ0नि0 रमाशंकर व हमराहीगण के साथ मुखबीर की सूचना पर प्रातः 6.00 बजे शाहपुर बभनौली दीयरा में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण करीब 10 भठ्ठीयां, 50 क्विंटल लहन व महुआ करीब 25 बोरी व करीब 50 किलो नौशादर/यूरिया, भारी मात्रा में गुण सहित पांच अभियुक्तगणों क्रमशः 1- राजकुमार उर्फ अच्छेलाल यादव, 2- महंत यादव 3-मनीष यादव 4- शेषनाथ राजभर  5-सुरेश राजभर को शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अच्छेलाल के कब्जे से उसकी जामातलाशी के दौरान 01 अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त मनीष यादव के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर  बरामद किया गया। मौके से 05 जरिकेन में 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा करीब 10 भठ्ठीयों व 50 क्विंटल लहन को मौके पर नष्ट किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोग होली के त्यौहार को देखते हुए जगह-जगह से इकट्ठा होकर अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अभी करीब 10 दिन से गंगा जी के किनारे शाहपुर बभनौली दीयरा में अवैध शराब भठ्ठी चला रहे थे, हम लोग शराब को बिहार में ले जाकर अधिक मूल्य पर बेचतें। पकडे गये अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया में उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



रिपोर्ट : विकास सिंह

No comments