Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अनीति व अत्याचार से पृथ्वी पर बढ़ा है भार :- जीयर स्वामी



दुबहर,बलिया । क्षेत्र के अखार गांव में हो रहे ज्ञानयज्ञ महोत्सवका समापन रविवार को विशाल भंडारे के साथ हो गया । इस दौरान  श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन करते श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी ने कहा, कि बढ़ती जनसंख्या के वजह से पृथ्वी पर भार नही है । बल्कि पृथ्वी पर अनीति ,अत्याचार और अन्याय करने की संख्या बढ़ने से उसका भार बढ़ता है । कहा कि पुराणों में जितनी जनसंख्या पहले बताई गई है उसके मुकाबले तो विश्व की जनसंख्या कुछ भी नहीं है । केवल अनीति करने वाले लोगों के कारण ही पृथ्वी का भार बढ़ता है । उन्होंने कहा कि संसार में दुष्ट व्यक्ति किसी के नहीं होते उनका जैसे ही स्वार्थ सिद्ध होता है वह लोगों को हानि पहुंचाने लगते हैं ।संसार में सबके साथ व्यवहार से रही लेकिन संयम से रहिए । उन्होंने इस संसार को दुखो का आलय बताया । दुख सुख भोगने के लिए जीव संसार में आता है । भले ही वह दुख में सुख का अनुभव करें । 



कथा मैं उन्होंने बताया कि मानव का धर्म ईस्वर के चरणों मे प्रीति और सबसे अच्छा व्यहार होता हैं । उन्होंने भक्ति के विषय मे बताते हुए कहा कि सेवा और भजन ही भक्ति है ।दुनिया के कर्म करते समय अपने आपको ईस्वर में रमा दीजिये ।यही भक्ति हैं । जिओ का नेटवर्क नहीं कथा में उन्होंने महा रावण की कथा को सुनाया जो रसातल में रहता था जिसका वध जगत जननी मां सीता नी काली कराल बदना रूप धारण कर उसका वध किया इस मौके पर मुख्य रूप से  श्रीधर चौबे ,नन्हे सिंह, बिशाल सिंह ,कुनकुन सिंह, शशिकांत सिंह ,कमलेश सिंह, सुनील सिंह, अरुण सिंह ,पिंटू सिंह, अशोक सिंह ,राधेश्याम दुबे, पशुपति दुबे, गुड्डू सिंह ,सुजीत सिंह, दीपक सिंह ,अच्छे बार पांडे, हैप्पी तिवारी।



रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments