Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम स्कूल ने लाकडाउन मे विद्यार्थियों को आन लाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने का किया अनुरोध


बलिया : सनबीम स्कूल बलिया के प्रबन्ध समिति ने सभी बलियावासीओ को कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में सरकार का साथ देते हुए इक्कीस दिन के लाकडाउन का पालन करने की अपील की है साथ ही जनपद के सभी विद्यार्थियों को इस लाकडाउन मे आन लाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने का अनुरोध किया है
सनबीम स्कूल बलिया के निदेशक कुँवर अरुण कुमार सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा एवम अध्यापको ने लाकडाउन के दौरान अपने तथा अन्य विद्यालयों के बच्चों को उनके अध्यापको के द्वारा व्हाट्सएप्प एवम अन्य माध्यमो से चलाये जा रहे ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अपने पढाई को जारी रखने का अनुरोध।किया है
प्रधानाचार्या ने बताया है कि सनबीम स्कूल बलिया के सभी अध्यापक स्कूल के निश्चित समय सारणी के अनुसार आन लाइन क्लास की व्यवस्था प्रदान कर रही है इस विद्यालय के बच्चे अपनी पढ़ाई निरन्तर जारी रखे जिसे उनका पाठ्यक्रम इस लाकडाउन मे भी प्रभावित न हो
प्रधानचार्या ने सभी को अपने घर मे रहकर पढ़ाई करने का अनुरोध किया जिससे कोरोना की इस लड़ाई में भारत जीत सके।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments