Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिले में कोरोना का दूसरा संदिग्ध मिला, आइसोलेशन के लिए बलिया रेफर



सिकन्दरपुर, बलिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और संदिग्ध व्यक्ति का पता चलते ही स्वास्थ्य केन्द्र मे अफरातफरी जैसा माहौल बन गया। मरीज की जांच के बाद डॉ० नीरज कुमार ने उक्त व्यक्ति के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद तत्काल ही आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती करने हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के खरीकही गांव निवासी 45 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने पहुंचा। जहां पर डॉक्टर नीरज कुमार ने जांचोपरांत उसमे कोरोना वायरस के काफी लक्षण मिलने के बाद आइसोलेशन वार्ड के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि यह व्यक्ति दो दिन पूर्व ही हरिद्वार से अपने पैतृक गांव खरीकही आया था। युवक ने बताया कि हरिद्वार में तबीयत खराब होने पर पांच दिन पूर्व वह हरिद्वार के ही एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया था और घर के लिए चल दिया था। घर पहुचकर आराम न मिलने व तकलीफ और ज्यादा बढ़ने के बाद उक्त युवक इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचा था।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments