Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ईसाई धर्म गुरुओं ने लोगों से किया अपील लाँक डाउन का पालन करें


रसड़ा (बलिया) कोरोना का कहर से भारत में अबतक 119 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना का कहर धर्रा उठा है गांव व शहर देश भर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 अप्रैल तक लाँक डाउन हैं ।इसी क्रम में गुरुवार को  कैथोलिक डायोसिस ऑफ वाराणसी के विकार जनरल फादर जॉन अब्राहम ने यूपी के  बलिया जनपद के समस्त ईसाई समुदायों को वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस पवित्र सप्ताह में पड़ने वाले त्योहार गुड फ्राइडे व इस्टर में कोई भी सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम संचालित नहीं किया जाएगा। उन्होंने विश्वासियों से अपील किया है कि सभी लोग लाँक डाउन का पालन करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए अपने अपने घरों में ही अन्दर रहिये सरक्षित रहेंगे और घरों में ही प्रार्थना करें। इस तरह से सभी लोग स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे व संसार को भी सुरक्षित रखेंगे। फादर जॉन अब्राहम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है इस घडी मे हम सभी को लाँक डाउन का समर्थन करने की आवश्यकता है नियमित साबुन से   हाथो को हर समय धोते रहने, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील किया।
तभी हम कोरोना का जंग जीत पाएंगे।



रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments