Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आए 20 लोगों का लिया गया सैम्पल




रतसर(बलिया) विकास खण्ड गड़वार के अरईपुर निवासी कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों  सहित अन्य कोरोना संदिग्ध कुल 20 लोंगों का सेंपल बुद्धवार  को स्थानीय पीएचसी पर  लिया गया।बताते चले कि  कोरोना संक्रमित अरईपुर का युवक 21मई को अहमदाबाद से घर आया था। दो जून को उसका सेंपल स्थानीय पीएचसी पर लिया गया जिसकी रिपोर्ट आठ जून को पाजिटिव आयी थी। उसी दिन उसे बसंतपुर एल-1 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मंगलवार को उसके गांव पहुंची चिकित्सकीय टीम द्वारा उसके क्लोज कंटेक्ट को चिन्हित कर आज सभी का सेंपल लिया गया।
इधर कस्बा के मिशन रोड निवासी कोरोना संक्रमित युवक के आठ जून को अस्पताल से ठीक होकर घर आने के बाद बनाये गये कंटेनमेंट जोन के बेरिकेटिंग को शरारती तत्वों द्वारा हटा देने से आसपास के लोंगों में नाराजगी है। इस संदर्भ में कंटेनमेंट जोन के नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक 21 दिनों तक कंटेनमेंट जोन को सील रखना है भले ही वहां का कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो। 21दिनों तक एक भी नया मरीज ना मिलने की स्थिति में ही वह क्षेत्र ग्रीन जोन माना जायेगा। बताया कि बैरिकेटिंग को हटा देने की सूचना मिली है क्षेत्र को फिर से सील करने के लिए ग्राम प्रधान व  पुलिस से सहयोग मांगा गया है।  यहां का संक्रमित युवक 17 मई को दिल्ली से घर आया था। इसका सेंपल 24 मई को लिया गया था। इसकी रिपोर्ट 31 मई को पाजिटिव आई थी।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments