Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कन्टेन्ट जोन छोड़ कर पुराना रोस्टर समाप्त किये जाने से व्यापारियों में प्रसन्नता

 
रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतू लागू लाक डाउन में रोस्टर वाईज दुकान खोलने की निर्धारित समय सारिणी के चलते अधिकांश दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रहीं थी । उनके समक्ष परिवार की भरण पोषण की समस्या आड़े आ रही थी । ऐसे में जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कन्टेन्ट जोन छोड़ कर पुराना रोस्टर समाप्त किये जाने से व्यवसायी वर्ग में काफी प्रसन्नता व्याप्त है । अब जनपद की सारी दुकानें रविवार को साप्ताहिक बंदी को छोड़ कर प्रति दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेगी । सोशल मिडिया में जिलाधिकारी महोदय के घोषणा संबंधी जानकारी होते ही नगर में सारी दुकानें सुबह 9 बजे से खुल गई । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ,  जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी तथा  नगर अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने समस्त व्यवसायियों से शोशल डिन्टेसिंग का पालन करने, मास्क तथा सेन्टराईजर का प्रयोग का अनुरोध करते हुए जिलाधिकारी महोदय के प्रति आभार प्रकट किया है ।



पुनीत केशरी

No comments