Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी नहीं कराया गया सेनेटाइजेशन



चिलकहर, बलिया । विकासखंड चिलकहर के बुढंऊ गांव के दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब तक गांव को सैनिटाइजेशन भी नहीं कराया गया है नहीं कोई अधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है सभी अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी ठोकते हुए नजर आ रहे हैं बता दें कि गांव को हॉटस्पॉट को घोषित कर दिया गया है लेकिन वहां के लोग खुलेआम कुरेजी चट्टी सहित गड़वार बाजार में अपनी दुकान चलाने से लेकर अन्य सामानों की खरीदारी भी कर रहे हैं बेरोक तो इन लोगों का घूमना कहीं अगल बगल के गांव वालों को खतरा ना साबित हो जाए ऐसे में अगल बगल के गांव वालों में दहशत व्याप्त है लोगों का मानना है कि ना तो पुलिस प्रशासन ही इस मामले को गंभीरता से ले रही है नहीं कोई सक्षम अधिकारी ही वही इस मामले में जब एसडीएम रसड़ा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनकी मोबाइल स्विच ऑफ है खंड विकास अधिकारी जब अशोक राय से बात हुई तो उन्होंने अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए एसडीएम करसरा पर सारी जिम्मेदारियों को थोप दिए ऐसे में लोगों में काफी भय व्याप्त है समय रहते यदि प्रशासन नहीं चाहता तो कहीं स्थिति और भयावह ना हो जाए पर प्रशासनिक अमला की दी जा रही ढील समझ से परे है।                         



रिपोर्ट : एस के पान्डेय

No comments