Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ चेतावनी सभा में लोगों ने भूमाफिया के खिलाफ भरी हुंकार


रेवती (बलिया) : नगर के दुर्गा पूजा, ताजिया, महाबीरी झंडा, राम लीला व व्यापार मंडल आदि कमेटीयों की  रामलीला मैदान में आयोजित  संयुक्त चेतावनी सभा में राम लीला मैदान में सार्वजनिक पर  भूमि माफियों द्वारा की गई अवैध अति क्रमण की कड़ी भर्त्सना की गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नारद सिंह ने कहा कि नगर पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह कब्जा व अति क्रमण नहीं होने दिया जायेगा। इस संबंध में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेट कर सक्षम अधिकारी से भूमि की पैदाइश कराकर उसका समाधान व निस्तारण की मांग की जायेगी । 

अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने  आरोप लगाया कि इस राम लीला मैदान से होकर ताजिया , महाबीरी झंडा व दुर्गा पूजा का जुलुस जाता है। नगर पंचायत बनाम बैजनाथ के नाम पर से मुकदमा भी चल रहा है । जब तक फैसला न आ जाय इस भूमि पर कब्जा व अति क्रमण नहीं होने दिया जायेगा । सभा को भाजपा रेवती मंडल अध्यक्ष सत्येद्र सिंह , प्रतुल ओझा , दिनेश  तिवारी , कौशल सिंह , वीरेन्द्र गुप्ता आदि ने संबोधित किया । सभा के अंत में विभिन्न कमेटीयों के पदाधिकारियों द्वारा एस आई सदानंद यादव  को अलग ज्ञापन दिया गया तथा मांग की गई कि भूमि की पैदाइश कराकर इसका निस्तारण किया जाय । इस मौके पर राजेश गुप्ता , राजू पांडेय , नशीम , रुपेश पांडेय , संजय गोड आदि मौजूद रहें 

इस संबंध में अवधेश सिंह का कहना है कि 1036 / 1 , व  1036 /2 हमारी घर व सहन की जमीन है । अपने सहन के अंदर टावर लगाया गया है ।  इसका कुछ लोगों द्वारा वेवजह राजनीतिक करण किया जा रहा है ।  सक्षम अधिकारी से पैमाइश कराकर  इसका निस्तारण करा लिया जाय.




रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments