बलिया के इस गांव में तीस लोगों का लिया गया सैम्पल
सहतवार(बलिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रजौली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक वृद्धि से स्वास्थ्य महकमा इससे निपटने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है । इसी क्रम में जिला सर्विलांस अधिकारी डा.एके मिश्रा के निर्देश पर सैपल लेने के लिए बुधवार को रेवती स्वास्थ्य विभाग की टीम रजौली पहुंची और वहाँ 30 व्यक्तियों के सैपल लिए गये।
बताते चले कि इसमे प्रयागराज जीआरपी, पुलिस लाईन में आरक्षी के पद पर कार्यरत है। रामाशंकर यादव पुत्र स्व.देवकी यादव 16.06.2020को बलिया आये उसके बाद अपने गांव पहुँचे 22.06.2020को देर शाम जैसे ही रिपोर्ट करोना पाँजेटिव आया आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गई ।आज संपर्क में आये चिन्हित कर 30लोगों का सैपल लिया गया।
रिपोर्ट-जेपी सिंह
No comments