Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमीनी विवाद में चटकी लाठियां, 14 लोग घायल



सहतवार(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के  हसनपुरा गाँव में बुधवार की रात्रि 10बजे के करीब जमीनी विवाद मे गाँव के ही दो पक्षो में मारपीट हो गयी। इसमे दोनों पक्षो से 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों तरफ से तहरीर सहतवार थाने में दे दी गयी है।तहरीर लेकर पुलिस छानबीन मे जुट गयी है।     
       

बताया जाता है कि बब्लू यादव पुत्र लाल साहब यादव व मुन्ना यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव में पुरानी जमीन सम्बन्धी विवाद है।बुधवार की रात्रि10बजे के करीब किसी बात को लेकर दोनो पक्षों में आपस में तू तू मैं मैं होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षो से लाठी, डंडे एवम ईट पत्थर चलने लगे । 

जिसमें एक पक्ष के राकेश यादव(20),मुन्ना यादव(27),सतेंद्र प्रताप यादव(35),राजन यादव(39), सुनील यादव(16) एवं उमेश यादव(28) तथा दूसरे  पक्ष के चंद्रावती(65), राघवेन्द्र यादव(21), अविनाश यादव(37), मिथिलेश यादव(25), बब्लू यादव(24), शिवजी यादव(42), अरबिंद यादव(36) व अंगद यादव(23) की हाथ पैर व सर में गंभीर चोटें आई है।दोनो पक्षो से सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है।

रिपोर्ट-जेपी सिंह

No comments