Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सावन के चौथे सोमवार को शिवमंदिरों पर सामूहिक हवन पूजन


रसड़ा(बलिया) : उत्तर प्रदेश मे सावन के चौथे सोमवार को जनपद सहित  क्षेत्र के  शिवालयों पर वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इस बार शिव मन्दिरों पर भक्तों का  सैलाब नहीं  उमड़ा  । इस दौरान  श्रद्धालु शिवभक्तों द्वारा लगाये जा रहे बम-बम भोले, हर-हर महादेव,ॐ नमः शिवाय आदि जयघोष कि गूंज कहीं सुनाई नहीं  पडा।

 सोमवार को  ब्रह्म मुहूर्त में ही क्षेत्र के प्रसिद्ध लखनेश्वरडीह स्थित प्राचीन व पौराणिक शिवमंदिर  कतार लगनी शुरू हुई तो सुबह होते पूरा किला परिक्षेत्र श्रद्धालु शिवभक्तों ने  समाजिक दूरी का ख्याल रखा   तमसा नदी में स्नान ध्यान के बाद बाबा को जलाभिषेक को पंक्तिबद्ध हो कतार में खड़े हो गये। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुजन बेलपत्र, धतूरा, मेवा, मिश्री बाबा को अर्पण कर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया।

 वहीं लोककल्याण की भावना से  चौधरी के संयोजन से हवन पूजन किया गया। इस मौके पर लालबचन यादव, विनोद तिवारी वीरेंद्र यादव हरेंद्र साधु, शंभू नाथ पांडेय, विजय यादव, अच्छेलाल गोड़, संजय शर्मा आदि रहे। इसके उपरांत पास में स्थित श्रीहरि भगवान विष्णु के मंदिर जाकर पूजन अर्चन कर लोकमंगल की कामना की। जहां मंदिर के महंत दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा ने प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। 

इसी प्रकार नगर के श्रीनाथ बाबा मठ स्टेशन रोड,शिवम गली,रेलवे स्टेशन, छितौनी स्थित शिवालयों पर भी पुरे दिन श्रद्धालु शिवभक्तों ने पूजा  अर्चना की। इसके अतिरिक्त  उत्तरपट्टी, रेलवे स्टेशन, संवरा, कुकुरहा, पकवाइनार, टीकादेवरी, प्रधानपुर, मंदा ,कोटवारी आदि जगहों पर स्थित शिवमंदिरों पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।





रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments