Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों बलिया के इस गांव की आधी आबादी अन्धेरे में रहनें को हैं मजबूर



सुखपुरा(बलिया) : कस्बे के कन्या पाठशाला के समीप 250 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर एक बार पुन: जल गया जिसके कारण गांव की आधी आबादी को दो दिनों से ही विद्युत आपूर्ति से महरूम रहना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर के जलने का सिलसिला इसके स्थापना काल से ही बदस्तूर जारी है।दर्जनों बार यह ट्रांसफार्मर जला और बदला गया फिर भी इसका स्थायी समाधान नहीं हो पाया।


विद्युत उपभोक्ताओं का इस संदर्भ में कहना है कि सब स्टेशन सुखपुरा पर तैनात विद्युत कर्मचारी पैसे के लोभ में इस ट्रांसफार्मर से इतना ज्यादा कनेक्शन दे दिए हैं जिसके कारण यह ट्रांसफार्मर लोड नहीं संभाल पाता और आए दिन जल जाता है।यही नहीं ट्रांसफार्मर से जुड़े बहुतेरे उपभोक्ता बिना बिजली कनेक्शन के ही कंटिया फंसा कर बिजली का प्रयोग कर रहे हैं।यही नहीं उपभोक्ता एक किलो वाट का कनेक्शन लेते हैं और बिजली  इस्तेमाल करते हैं 5 किलो वाट का। ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने का यही सब कारण है।ट्रांसफार्मर जलने की सूचना संबंधित जेई से लगाएत विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है बावजूद इसके ट्रांसफार्मर बदलने की कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही।इसको लेकर उपभोक्ताओं में तीव्र आक्रोश है।



रिपोर्ट अनिल सिंह


No comments